किसान विरोधी बिल के विरुद्ध एक दिवसीय धरना"

  

"किसान विरोधी बिल के विरुद्ध एक दिवसीय धरना"

बिहार राज्यअंतर्गत समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड में केंद्र सरकार द्वारा थोपी जा रही काले कानून किसान विरोधी बिल के विरुद्ध किसान महासंघ के आह्वान पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम किसान विरोधी बिल को वापस करने संबंधित ज्ञापन सौंपा!

धरना कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए क्षेत्रीय जन योजनाओं में हो रहे लूट खरसोट का भी विरोध किया वक्ताओं ने बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं 7 निश्चय  योजना अंतर्गत जल नल योजना 4 वर्षों में भी पूरे नहीं किए जाने इंदिरा आवास के लाभार्थियों से मोटी रकम वसूली करने जन वितरण प्रणाली मनरेगा इत्यादि योजना में घोर घपला पर रोक लगाने का प्रशासन से मांग किया

धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान महासंघ के अध्यक्ष शैलेंद्रकुमारझा,एवं संचालन अरुणकुमार सिंह ने किया

इस अवसर पर प्रखंड के समाजसेवी नजरेआलम सिद्दीकी,कामरेड रामचंद्रप्रधान,पार्थेश्वरप्रसद सिंह,राजनकुमार सिंह, धरनीधारसिंह,बच्चा पंडित देवेंद्रप्रसाद सिंह,गरीब माझी,प्रमोदकुमार पटेल, किसान नेता पवनकुमार यादव,मुनव्वरअली,लालन साहू,शत्रुघन यादव,रामचंद्र झा,देवेंद्रप्रसाद सिंह,नईम खान,विद्यानंद यादव,राम लखन,चौधरी इत्यादि दर्जनों प्रबुद्ध किसान उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ