ग्राम पंचायत से 400 मीटर दूर बने शौचालय का दृश्य।


रिपोर्ट शिवकुमार


सहावर/कासगंज एक दिन पूर्व वायरल हुई गलत खबर का एडीओ पंचायत ने किया निरीक्षण खबर में दिखाया गया था सचिव और प्रधान की मनमानी से एक किलोमीटर दूर बनवाया गया था सामुदायिक शौचलय सहावर/कासगंज। जनपद के सहावर तहसील के गांव गढका की एक खबर समुदाय शौचालय की एक दिन पूर्व धडल्ले से गलत वायरल कर सचिव और प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाया था। खबर वायरल के बाद जांच को पहुंचे एडीओ पंचायत ने झूठा करार और बेबुनियादी खबर बताया। ज्ञात होकि एक निजी चैनल पर गढका गांव के ग्राम प्रधान और सचिव पर मनमानी के चलते गांव से एक किलोमीटर दूर सामुदायिक सुलभ शौचालय बनवाये जाने का आरोप लगाकर खबर को दर्शाया गया था, वहीं आज जांच करने पहुंचे एडीओ पंचायत ने गांव से दूरी को नपवाया तो महज 400 मीटर थी,जब गांव वालों से बात की गई थी तो उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय गांव की सहमति और गांव के पास ग्राम समाज की जगह न होने की वजह से दरगाह के पास बनाया गया है, जिसमे गांव वालों की पूरी सहमति है ।


ग्राम पंचायत से 400 मीटर दूर बने शौचालय का दृश्य।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ