बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती

 


 प्रकाशनार्थ:- 

--------------

भाकपा (माले) प्रखंड कमिटी माहे सिंधिया की बैठक आज 20 दिसम्बर 2020 को काॅ0 रामचन्द्र प्रधान के अध्यक्षता में उनके ही निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती, सदस्यता, नवीनीकरण, किसान आंदोलन आदि पर बिचार किया गया। बैठक में पर्यवेक्षण के वतौर उपस्थित भाकपा (माले) जिला सचिव काॅ0 उमेश कुमार कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसान बिरोधी तीन काला कानून बनाया गया।आज उस कानून के खिलाफ पूरे देश में किसान आंदोलित है। दिल्ली वार्डर पर किसान जमे हुए हैं। केन्द्र की सरकार किसान की मांगों को वार्ता कर पूरी करने के बदले उनपर इस ठंड में भी पानी फेकवा रही हैं। इस काला कानून के जरिए सरकार किसानों को कम्पनी के हवाले करना चाहती है। किसान का खेती बर्बाद हो जायेगा। इसलिए हमारी पार्टी ने किसानों के आन्दोलन को सक्रिय समर्थन किया है और 29 दिसम्बर को किसानों के मांगों के समर्थन में पटना राज भवन मार्च का आह्वान किया है। हम सभी 29 दिसम्बर को सैकड़ों की संख्या में पटना राज भवन मार्च करेंगे। इस अवसर पर जिला कमिटी सदस्य काॅ0 उपेन्द्र राय,सहदेव मिश्र, राम लखन पासवान,शेख़ अजीजूल,आफताब, मो0 शकील कैसर,कन्हैया यादव, नीतीश यादव आदि ने अपना बिचार रखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ