8 वर्षीय कु.रिया की गलत ब्लड जांच के गवाई जान

  

8 वर्षीय कु.रिया की गलत ब्लड जांच के गवाई जान


 जर्नलिस्ट योगेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश/ औरैया अजीतमल:- क्षेत्र कस्बा बाबरपुर अशोकनगर निवासी रवि कुमार ने CMO औरैया सहित अन्य अधिकारियो को लिखित शिकायत देते हुये बताया है उसकी आठ वर्षीय पुत्री रिया का बघेल पैथलॉजी सेंटर सब्जी मंडी बाबरपुर से ब्लड टेस्ट कराया था,

उक्त ब्लड टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार समुदायिक स्वास्थ केन्द्र अजीतमल से उपचार शुरू हुआ,

जिसके बाद पुत्री कु. रिया का स्वास्थ दिन प्रतिदिन बिगड़ता गया, जिस पर रिया को सुशीला हॉस्पिटल इटावा, इटावा से  पुष्पांजलि हॉस्पिटल आगरा को रेफर कर दिया गया, जिसके बाद पुष्पाजलि हॉस्पिटल आगरा से जयपुर के लिये गंभीर हालत रेफर कर दिया गया, जयपुर पहुंचते प्रार्थी की पुत्री कु. रिया की दर्दनाक मौत हो गई,

रिया की आकस्मिक मौत के बाद पत्रकार रवि कुमार भलीभांति समझ गया कि बघेल पैथलॉजी सेंटर पर की जा रहीं ब्लड टेस्ट जोकि पूर्णतः झूँठी/भ्रामक रिपोट बनाकर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करते आ रहे है,

जिसके बाद रवि कुमार ने उक्त बघेल पैथलॉजी से अन्य कई लोग स्वस्थ लोगों की ब्लड टेस्ट कराया  जिसके बाद पुनः उन्हीं लोगों का बिश्वासनीय लैब पर ब्लड टेस्ट कराया तो काफी दिफ्रेस मिला है,

बताते चलते कि क्षेत्रीय बिभागीय अधिकारियों की साठगांठ से चल रहे अबैध पैथलॉजी, नर्सिंग होम एवं अस्पतालों में लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने का धंधा फलफूल रहा है

बता दूँ कि बघेल पैथलॉजी सेंटर सेंटर करीब 5वर्षो से बिवादो के घेरे में परन्तु इसके बाद भी क्षेत्रीय बिभागीय अधिकारियों की साठगांठ से पैथलॉजी का निरंतर सचालन होता आ रहा है,

बघेल पैथलॉजी को संचालक अनिल बघेल जोकि बर्तमान में समुदायिक स्वास्थ केन्द्र अजीतमल में कार्यरत बताये जा रहे है,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ