समाजवादी पार्टी ने किसान दिवस के रूप मे मनाया, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह का जन्मदिवस

 

Er. राजेश की रिपोर्ट


उत्तर प्रदेश/काशगंज:- पार्टी ने किसान दिवस के रूप मे मनाया, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह का जन्मदिवस समाजवादी पार्टी कासगंज ने आज  23 दिसंबर 2020 को सुबह करीब 10 बजे पूर्व प्रधानमंत्री माननीय चरणसिंह जी का 118 वां जन्मदिवस पार्टी कैंप कार्यालय, विलराम गेट कासगंज पर  "किसान दिवस " के रूप मे जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्र सिंह यादव जी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया ।जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसानो के मसीहा पूर्व प्रधान मंत्री माननीय चौधरी चरण सिंह जी कहा करते थे कि "देश की खुशहाली का रास्ता, खेत और खलिहानों से होकर गुजरता है " वो देश मे हरित क्रांति लाना चहाते थे कि जिससे किसान अपनी फसल का मूल्य खुद निर्धारित करे । उन्होंने हमेशा किसानो की आय बढाओ के समर्थन मे संघर्ष किया । वो कहते थे कि जब किसान खुशहाल होगा, तो देश खुशहाल होगा और विकास करेगा ।जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद जी ने समस्त कार्यकर्ताओ व पार्टी पदाधिकारियों से 25 दिसंबर को अपने अपने क्षेत्र मे किसान चौपाल लगाकर किसानो पर हो रहे अत्याचार, तथा इस भ्रष्ट सरकार के काले कारनामो का पर्दाफाश करने का आवाहन किया ।पूर्व विधायक हशरत उल्ला शेरवानी व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  समाजवादी पार्टी एसी एसटी प्रकोष्ठ इंजी राजेश शंखवार ने आज उनके जन्मदिवस पर माननीय चौधरी चरण सिंह जी  के योगदान पर चर्चा करके उनके बताऐ रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया ।।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बिजेंद्रसिंह गौर, कुलदीप पांडेय, जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, रघुनाथसिह यादव, देवेन्द्र लोधी, हरिओम शर्मा, ओमशिव मिश्रा, डां मनोज यादव, किशन गौड, विनीत कुमार सविता, मुनेंदर शाक्य, ओमपाल बघेल, मौ असद, बृजेश यादव पहलवान, अभय यादव, रावेन्द्रसिह चौहान, विशाल कश्यप, मनोज यादव, रामनरेश यादव, कमल सिंह बघेल, डां के पी सिंह, अवधेश सिंह सोलंकी, अमरीश यादव, अकील अहमद, अशोक यादव, रिंकू यादव, उलयभान सिंह राजपूत, अशोक मौर्य, अलीबहादुर खान, मथुरा सिंह मुखिया, अख्तर पठान, सचिन यादव, राशिद अली, राघवेंद्र मिश्रा, बादल प्रजापति, अजय बहेड़िया, तारिक महमूद,अखिलेश यादव, मौ शाहिद, मुस्लिम रजा, धर्मेन्द्र यादव, दीपक कुमार शाक्य, संजय यादव, कमलेश वर्मा, मंजू यादव, वाहिद अली, सोनू भंडारी, सत्यपाल सिंह यादव, संजय प्रजापति, प्रतीत राजपूत, संदीप यादव, शैलेष यादव, मनोज कश्यप, |आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित  हुऐ ।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ